नई दिल्ली। तारीख पे तारीख फिर से एक नई तारीख, जी हां निर्भया के दोषियों का नया डेथ वारंट जारी कर दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट की तरफ से ये चौथी बार डेथ वारंट जारी किया गया। वहीं निर्भया की मां का कहना है कि यह आखिरी डेथ वारंट होगा और दोषियों को सजा मिल जाएगी। इस बार गुनहगारों के फांसी के लिए 20 मार्च की तारीख मुक़्क़र्र की गयी है। अब देखना ये होगा कि क्या वाकई में ये आखिरी डेथ वारंट है।
बता दें कि बीते सात साल निर्भया की मां अपनी बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ रही हैं, कई बार इस लड़ाई में वो टूटी जरूर पर रुकी नहीं। बता दें कि दोषी की आखिरी बची दया याचिका भी राष्ट्रपति द्वारा खारिज कर दी गई जिसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले के चारों दोषियों की फांसी के लिए नई तारीख जारी करने का अनुरोध किया था। आज पटियाला हाऊस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए 20 मार्च तय कर दिया है। सुबह 5.30 बजे दोषियों को फांसी दे दी जाएगी।
दिल्ली जेल मैनुअल के मुताबिक मौत की सजा का सामना कर रहे किसी दोषी की दया याचिका खारिज होने के बाद उसे फांसी देने से पहले 14 दिन का समय दिया जाता है।गौरतलब है कि इसके पहले तीन बार दोषियों की फांसी टल चुकी है। वहीं अब दोषियों के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। चरों दोषियों को एक साथ अब फांसी दे दी जाएगी।
