वाराणसी। गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक भतीजे ने जमीनी विवाद को लेकर चाचा पर गोली चला दी। इस दौरान चाचा बाल बाल बच गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है।
मामला चोलापुर थाना क्षेत्र के बनियापुर का है, जहां विनोद कुमार पुत्र गामा यादव ने अपने चाचा राजाराम यादव पुत्र स्व बैजू यादव के ऊपर गोली चला दिया। इस दौरान राजा राम यादव बाल बाल बच गए।
बता दें कि विनोद के पिता गामा और चाचा राजाराम दोनों भाई है। इन दोनों के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। विनोद जोकि बीएसएफ में तैनात है, तो वहीं विनोद का भाई रमेश आर्मी में है। बुधवार की शाम को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस पर विनोद ने अपने चाचा के ऊपर गोली चला दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच में जुट गई है।
