ब्यूरो डेस्क। आपको ये जानकर बड़ी हैरानी होगी कि धरती के साथ ही सौर मंडल में एक ऐसा उपग्रह है, जिस पर भूकंप के झटके आते रहते है, जी हां हम बताने जा रहे है कि मंगल ग्रह पर भूकंप के झटके आते है, लेकिन इसकी तीव्रता बहुत कम होती है।
बता दें कि इसका खुलासा नासा के रोबोटिक लैंडर इनसाइट की जांच में हुआ है। इस जांच में सामने आया है कि पृथ्वी से ज्यादा बार मंगल ग्रह पर भूकंप के झटके आते है और अब तक मंगल ग्रह पर 450 से ज्यादा भूकंपीय झटके आ चुके है।लैंडर को मंगल ग्रह की सतह के निचले हिस्से का गहराई से अध्ययन करने के उद्देश्य से ‘इनसाइट’ को नवंबर 2018 में लाल ग्रह पर भेजा गया था।
गौरतलब है कि इनसाइट मंगल ग्रह ने 2019 में एक दिन में दो भूकंपीय संकेत भेज रहा था। नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगल की तरह पृथ्वी पर टेक्टोनिक प्लेट नहीं है, लेकिन ज्वालामुखी की तरह सक्रिय क्षेत्र मंगल पर मौजूद है।
