जौनपुर। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत सब्जी मंडी में स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के सामने में कूड़ा डंपिंग जोन स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ाता नजर आ रहा है। प्रशासनिक उदासीनता के कारण इस डंपिंग जोन से अब तक कूड़ा नहीं उठ सका, जिसको लेकर भारतीय सफाई कर्मचारी भारत सरकार की सदस्य मंजू दिलेर ने कड़ा एतराज जताया है।
आमजन से मिल रही शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए मंजू दिलेर ने एडीएम आर.पी.मिश्रा व ईओ को पांच दिन के भीतर इसे हटाये जाने का आदेश दिया है। दिलेर ने कहा कि अगर पांच दिनों के अंदर यह कूड़ा नहीं हटता है, तो इसे संज्ञान लेंगे और कड़ी कारवाई करेंगे। स्थानीय जमशेद अख्तर ने बताया कि यहां पर पूरे शहर का कूड़ा फेका जाता है, जबकि यहां शहीद भगत सिंह का पार्क भी है। कई बार मंत्री लोग भी आये और आश्वासन देकर चले गए, लेकिन आज तक कुछ हुआ नहीं। इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गई, लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। हालांकि इस मामले पर मंजू दिलेर के कड़े एतराज करने व अधिकारियों को तय समय सीमा में समस्या का निदान करने का आदेश देने के बाद से अब लोगों की उम्मीद बढ़ गयी है कि उन्हें इस नर्क से छुटकारा मिल जाएगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चलाकर पूरे देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन जनपद जौनपुर में सब्जी मंडी स्थित शहीद भगत सिंह पार्क के सामने ही पूरे शहर के कूड़े को नगर पालिका द्वारा डंप किया जा रहा है। इसके कारण आसपास के रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण लोगो मे डर है कि उन्हें किसी प्रकार की बीमारियां न हो जाए।
