वाराणसी। हौसला बुलंद बदमाशों ने सोमवार की रात सोनभद्र जीले के रेनुकूट नगर पंचायत के चेयरमैन शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह को उनके आवास पर ही गोली मार दी। घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलवस्था में शिव प्रताप को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने उनकी गम्भीर हालत देखते हुए उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बीएचयू ट्रामा सेंटर में मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।
रेनुकूट स्थित हनुमान कटरा में स्थित चेयरमैन के मकान के नीचे फ्लोर के पास सोमवार की रात लगभग 10 बजे शिव प्रताप सिंह पर घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए थे।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिव प्रताप को हिंडाल्को अस्पताल में भर्ती कराया। इसकी सूचना मिलते ही चेयरमैन के परिजन और शुभचिंतकों की भीड़ अस्पताल में जुटने लगी।तभी डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें सीने में तीन गोली लगी है और हालत नाजुक है,जिसके बाद उन्हें बीएचयू के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी। घायल के भाई विजय सिंह ने इस घटना को चुनावी रंजिश करार दिया है। हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
