ब्यूरो डेस्क। लखनऊ के गोमतीनगर के अलकनंदा आपर्टमेंट में बीते 20 फरवरी को एक छात्र की चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही थी, तो वहीं हत्यारोपी ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में जाकर आत्मसपर्ण कर दिया है।
बता दें कि बीते 18 फरवरी को प्रशांत की अर्पण शुक्ला नामक छात्र से वर्चस्व की जंग में कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों छात्र आपस में भीड़ पड़े। इस दौरान दोनों छात्रों में जमकर मारपीट हुई थी। वहीं बीते 20 फरवरी को छात्र प्रशांत की चाकुओ से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से अर्पण फरार चल रहा था।
वहीं बुधवार को हत्यारोपी अर्पण शुक्ला ने लखीमपुर खीरी के जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। मृतक छात्र वाराणसी का रहने वाला था। गोमतीनगर पुलिस हत्यारोपी को तलाशने की बात कहती रही।
