आजमगढ़। जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन में दिख रही है। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त नजर आ रहे हैं। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में लगातार अपराधी सलाखों के पिछे पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में जिले की मुबारक पुलिस ने चार अपराधियों को धर दबोचा है।
जिले के तेज तर्रार पुलिस निरीक्षक माने जाने वाले थानाध्यक्ष मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्र ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। होली के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के तहत दो वारंटी अभियुक्त नासिर हुसैन और सुरेन्द्र यादव को धर दबोचा है। वहीं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दो अन्य लोगों राजु और सागर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
