लखनऊ। चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बड़ी पान मसाला एजेंसी पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ बदमाशों ने फायरिंग कर लूटपाट की घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर काम कर रहे नौकर को गोली मारी और पैसों भरा बैग छीन कर वहां से भाग निकले। घायल को आनन फानन ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
बता दें कि चौक थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बाइक सवारों ने पान मसाले के एजेंसी में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पैसा लूट कर वहां से भाग निकले। फायरिंग में दुकान का नौकर बुरी तरह घायल हो गया और अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद व्यापारियों में खासा आक्रोश है।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है। लोगों ने बताया कि दो बाइक पर चार बदमाश आये थे और एजेंसी में घुसकर फायरिंग करने लगे। जब दुकान के नौकर ने उनको रोकना चाहा तो उस पर भी फायरिंग कर दिया और सुभाष की अस्पताल में मौत हो गयी।
