जौनपुर। बदमाशों के हौसले इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि उन्हें अब किसी का खौफ नहीं रहा। वे सरेआम किसी के भी घर में घुसकर महिला से मारपीट कर रहे हैं। नगदी सहित सारा लाखों का समान लेकर रफू-चक्कर हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामले जिले में भी देखने को मिला है।
मामला पुलिस लाइन से सटे महिला थाना के ठीक सामने भगवती कालोनी का है। जहां महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर में दो बदमाशों ने घुसकर किरायेदार महिला की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही तीस हजार रुपये नगदी समेत करीब तीन लाख रुपये के गहने उठा ले गए। दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के भगवती कालोनी में स्वास्थ्य कर्मचारी बिन्दू सिंह अपना मकान बनवाकर रहती हैं। मकान के एक हिस्से को अजय दुबे को किराये पर दे रखा है। बिन्दू ड्यूटी पर जाते समय अपने घर की चाभी अजय दुबे की पत्नी ज्योति दुबे को देकर गयी थी। आरोप है कि बुधवार की दोपहर में दो बदमाश ज्योति दुबे के घर में घुस आए और जमकर मार-पीट करने लगे। साथ ही चाकू के बल पर ज्योति के कान का झूमका और बिन्दू के घर से तीस हजार रुपये और करीब तीन लाख के जेवर लेकर फरार हो गए। मामले की जानकारी पुलिस की दी गई। सूचना पाकर सीओ सिटी सुनील कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामले के जांच में जुट गई है।
