चन्दौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के साक्षी होटल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गया। हादसे की खबर सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने NH2 पर जाम लगा दिया। वहीं जब पुलिस भीड़ को हटाने के लिए पहुंची तो भीड़ ने गाड़ी पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पूरा मामला NH2 का है जहां साक्षी होटल के पास सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 11 वर्षीय संजय नामक बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर आवागमन को काफी देर तक बाधित कर दिया।
भीड़ को हटाने SDM वहां पहुंचें तो भीड़ ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर गाड़ी के शीशे को भी तोड़ दिया। काफी देर के बाद पुलिस ने भीड़ को समझा कर वहां से हटाया, जिसके बाद आवागमन फिर से चालू हो गया। वहीं घायल बच्चे को ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
