लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ जनता को सारी सुविधायें देने के बड़े-बड़े वादे करते हैं, तो उन्हीं के पार्टी के एक मंत्री ने उनके दावों की पोल ही खेल दी। मऊ से विधायक व प्रदेश के वन मंत्री दारा सिंह ने सरकार पर अपना गुस्सा इस तरह से निकाला कि उन्होंने ऊर्जा मंत्री को एक शिकायत पत्र लिख डाला।
अपने शिकायती पत्र में बिजली विभाग की लापरवाही को बताते हुए मंत्री ने कहा कि प्रदेश का भविष्य, स्कूली बच्चे व अन्नदाता किसान के जीविकोपार्जन पर प्रभाव पड़ रहा है। जनपद मऊ में बिजली कटौती से जनता काफी परेशान हो गयी है। इसको लेकर लोगों ने मंत्री से बिजली कटौती की शिकायत की थी, जिसमें मंत्री दारा सिंह ने जनता की शिकायत को ध्यान में रखते हुए तत्काल ऊर्जा मंत्री को चिट्ठी लिखकर बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। साथ ही उन्होने अपनी चिट्ठी में लिखा कि बच्चों की पढ़ाई व सिंचाई दोनों बर्बाद हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रदेश की योगी सरकार प्रदेशवाशियों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश को बिजली किस तरह से मिल रही है? ये उन्हीं के प्रदेश वन मंत्री की चिट्ठी से साफ साबित होता नजर आ रहा है। मंत्री दारा सिंह ने ऊर्जा मंत्री से सिंचाई व बच्चों की पढ़ाई का सबसे बड़ा मुद्दा उठाते कहा कि हमारे प्रदेश का भविष्य और किसानों कि जीविका दोनों बार्बाद हो रही है, क्योंकि जिले में अघोषित बिजली कटौती हो रही है।
मंत्री दारा सिंह द्वारा 10 सितम्बर को लिखे गये इस पत्र को लेकर विपक्ष भी अब सत्ता पक्ष पर हावी होता दिखाई पड़ रहा है और इसको लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
