वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शताब्दी वर्ष व पूर्वांचल फाउंडेशन के तृतीय वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्था काशी विद्यापीठ और पूर्वांचल पोस्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वधान में ये सम्मान समारोह किया गया। जिसका मुख्य उदेश्य सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान में मीडिया का क्या योगदान है उस पर चर्चा की गयी।
बता दें कि प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान काशी विद्यापीठ में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत सम्मानित किया गया। साथ ही युवाओं को सिंगल यूज प्लास्टिक के बारे में जागरूक करने का भी काम किया गया। इस संगोष्ठी में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कुलपति टी पी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद छात्राओं ने भजन और गीत की प्रस्तुति की। साथ ही प्लास्टिक के यूज को नहीं करने के लिए जिन लोगों ने अभियान चलाया था उनको प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया।
