गाजीपुर। एक तरफ सरकार गरीबों एवं व्यापारियों के साथ होने का दावा कर रही। वहीं दूसरी तरफ बिजली दरों में लगातार वृद्धि होने से जनता बेहाल है। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर आज सरजू पांडे पार्क में कम्युनिस्ट पार्टी के लोगों ने विशाल धरना का आयोजन किया। जिसमें उनकी प्रमुख मांगे नए मोटर अधिनियम एक्ट को संशोधित करना एवं नए मोटर अधिनियम एक्ट में हो रहे हैं भ्रष्टाचार को खत्म करना साथ ही बिजली दरों में कटौती को लेकर किया था।
कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हल ही में हुए मिर्ज़ापुर के पत्रकार पर जो FIR किया गया उसे भी वापस लिया जाये। वहीं सरकार द्वारा बिजली के दरों में बेहताशा वृद्धि पर भी रोक लगाई जाये। धरना प्रदर्शन करने वालों की मुख्य मांग यही थी कि वहां एक्ट को लेकर जनता को पुलिस द्वारा परेशां किया जा रहा है उसमें कुछ बदलाव किया जाये।
वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष अमेरिका सिंह यादव ने बताया कि वह लोग नए मोटर अधिनियम एक्ट एवं पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि, तथा अन्य कई मामलों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया। साथं ही ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा।
