ब्यूरो डेस्क। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ में मेरठ के एक लाख का इनामिया रवि भूरा घायल हो गया है। रवि भूरा नायडू गैंग का सक्रिय सदस्य है। बता दें कि बीते बुधवार को मुठभेड़ में गैंग के लीडर शक्ति नायडू को पुलिस ने मार गिराया था।
बता दें कि रवि भूरा पर मेरठ एनसीआर और कई राज्यों में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। रवि का नाम बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री के पति राज कुंद्रा से हुई आठ करोड़ की लूट में भी शामिल था। वहीं रवि भूरा अपने तीन साथी के साथ पुलिस को चकमा देकर फरार हो रहा था। एसएसपी अजय साहनी के नेतृत्व में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया। इस दौरान क्रेटा गाड़ी से पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि बीते सोमवार को गैंग का लीडर शक्ति नायडू फॉरच्यूनर कार लूटकर दिल्ली के आरके सिटी कालोनी के डी-11 फ्लैट में छिपा हुआ था। पुलिस ने मंगलवार शाम फ्लैट की घेराबंदी की तो नायडू और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिग में नायडू को गोली उसके सीने पर जा लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
