रिपोर्ट- अनुज जायसवाल
वाराणसी। शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोजूबीर के समीप गुरूवार को एक तीन पहिया वाहन ने एक युवक को रौंद दिया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल दीनदयाल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक दो पहिया वाहन से भोजूबीर की तरफ जा रहा था। उसी दौरान एक ऑटो से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी की युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम पिंटू बताया जा रहा है। जो आजमगढ़ निवासी है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही पुलिस इस घटना पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर रही है।
