वाराणसी। धर्म व अध्यात्म की नगरी काशी में भाई चारे की मिशाल और आस्था का अदभुत संगम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नजारा काशी की नूर फातिमा के घर में देखने को मिल रहा है। नूर फातिमा ने अपने घर में भगवान शिव का एक मंदिर बनवाया है। जो प्रात सुबह की नमाज के साथ ही घर के मंदिर में भी पूजा करती है और शिव जी पर जल चढ़ाकर पूजा अर्चना करती है।
बता दें कि फातिमा की इस आस्था ने गंगा जमुनी तहजीब की एक अनोखी मिशाल पेश की है। वो हर सुबह पूरी आस्था के साथ भगवान शिव की पूजा करती है और परिवार के कुशल मंगल की कामना करती है। फातिमा कहती है कि मेरा जन्म अयोध्या में हुआ था और बचपन से ही राम जी से नाता था।
वहीं शादी के बाद मुझे काशी आना पड़ा, तो यहां शिव जी से नाता जुड़ गया है। शिव जी की प्रति ऐसी आस्था समायी की मैंने अपने घर में शिव मंदिर बनवा लिया और हर दिन नमाज के साथ ही मंदिर में पूजा करती हूं।
