रिपोर्ट- अभिषेक
वाराणसी। शिव की नगरी के नाम से मशहूर काशी में महाशिवरात्री के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। इस दिन लोग बड़े ही आस्था के साथ शिव जी का दर्शन पूजन करते है। महाशिवरात्री के दिन शिव बारात भी निकाली जाती है। ऐसी मान्यता है कि शिव जी का विवाह माता पार्वती के साथ आज ही के दिन हुआ था।
इसी क्रम में शुक्रवार को शिव बारात निकाली गई, अमृत सिंह भोला हिंदू युवा वाहिनी के नेतृत्व में शिव बारात निकाली गई। जो चेतगंज से उठकर नई सड़क गिरजाघर होते गौदोलिया होते हुए चेतगंज पर आकर समाप्त होगी। इस बारात हाथी, ब्रह्मा, विष्णु का रूप धरे कालाकार भी रहेंगे। बारात में अशुर, देव सभी का समागम होगा।
बता दें कि महाशिवरात्री के दिन शिव जी के रुद्राभिषेक के बाद शिव बारात निकाली जाती है। इसी दिन शिव जी का विवाह पार्वती जी से हुआ था और आज के दिन जो भी महादेव की पूजा करता है उसे मांगा वर मिल जाता है।
