जौनपुर। जिले में सरकारी संपति पर कब्जा करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला गोमती नदी के किनारे का है। जहां भू-माफिया जमीन पर कब्जा कर रहे थे, जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट ने कार्य को रूकवाया।
बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देश अनुसार नदी से 100 मीटर की दूरी के बाद ही कोई भी निर्माण कराया जा सकता है। अगर उसके अंदर निर्माण कराया गया तो वो अपराध में आता है।
मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट सुरेंद्रनाथ मिश्र ने काम रुकवाया और मास्टर प्लान चेक बुलाकर नक्शा भी चेक करवाया। आगे की कार्यवाही के लिए शासन को निर्देश दे दिया गया है।
ऐसा ही एक मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के पास का है। त्रिलोचन महादेव के पास स्थित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की जमीन को भू-माफियओं द्वारा कब्जा किया जा रहा है। वहीं डॉक्टर भारती का कहना है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। मना करने पर लोग मारपीट पर उतारु हो जाते है।
