फाइल फोटो
ब्यूरो डेस्क। देश में तेजी से फैल रहे हैं कोरोनावायरस के कारण सरकार ने लॉक डाउन को 3 मई से 17 मई तक बढ़ा दिया है। इस बीच शराब प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। वह जिले जो ग्रीन जोन में शामिल हैं, वहां शराब और पान गुटके की दुकान खोल दी जाएंगी। यह आदेश गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किया गया है, लेकिन इसमें भी कुछ शर्तें हैं।
लॉक डाउन के बढ़ने के साथ ही सरकार ने यह साफ कर दिया है कि वह इलाके जो ग्रीन जोन में शामिल है वहां शराब और पान गुटके की दुकानों को भी खोल दिया जाएगा, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। गृह मंत्रालय की तरफ से यह साफ किया गया है कि वह इलाके जो ग्रीन जोन में शामिल हैं, वहां यह सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाएगा कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच दूरी 6 फीट होनी चाहिए। इसके अलावा दुकानों पर पांच व्यक्ति से ज्यादा लोग खड़े नहीं होने चाहिए। गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी ध्यान रखा है, लेकिन शराब प्रेमियों के लिए यह एक अच्छी ख़बर भी है। यह व्वयस्था 3 मई के बाद से यानी 4 मई से शुरू होने जा रही है।
