वाराणसी। शिवपुर थाना अंतर्गत पिसौर पुल के समीप कमलेश यादव उम्र करीब 50 वर्ष की बीती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या की कर दी गई। कमलेश अपने पुत्र के साथ एक शादी से लौट रहे थे जब उनपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।
मृतक के पुत्र ने बताया कि पिसौर पुल के समीप ही हमारे पापा की चाट वह लस्सी की दुकान है। रात में यही पिशोर पुल के समीप एक मित्र के बिटिया की शादी में पापा और हम सम्मिलित होने आए थे, जहां बराती और घराती के बीच कुछ विवाद हो गया। वहीं कमलेश ने एक पक्ष की गलती बताई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और करीब 25 से 30 लोगों ने हमें मारने के लिए दौड़ाया।लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।
वहीं जब मैं बाइक से घर जाने लगा तो रास्ते में साइकिल सवार एक व्यक्ति लबे रोड लहूलुहान होकर गिरा पड़ा मिला मैंने नजदीक से देखा तो वह मेरे पापा थे उन्होंने बोला कि मुझे बचा लो जल्दी से डॉक्टर को दिखाओ हम लोगों ने उन्हें तत्काल पंडित दीनदयाल अस्पताल ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गयी है।
