वाराणसी। जिले से सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यहां कोरोना ने हैट्रिक लगाने के बाद 1 दिन का विराम लिया था। जिसके बाद मंगलवार को एक साथ कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। इतनी संख्या में अब तक कोरोना के मामले वाराणसी से नहीं आए थे, जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा हुआ है।
वाराणसी में कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते शुक्रवार को भी कोरोना वायरस के 7 मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार की देर शाम भी 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। फिर रविवार को 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लेकिन इसके बाद सोमवार को कोरोना का कोई मामला सामने नही आया। यह खबर जिले के लोगों के साथ-साथ प्रशासन के लिए भी राहत भरी थी। लेकिन मंगलवार को कोरोना ने एक बार फिर झटका दिया और एक साथ 12 नए मामले सामने आए हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जिलाधिकारी ने बताया कि दवा कारोबारी के 4 परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा उसके संपर्क में आने वाले 3 दवा के सप्लायर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पहाड़िया इलाके के एक दुकानदार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है ये भी दावा कारोबारी के संपर्क में था। डीएम ने बताया कि 3 लोग रेवड़ितलाब और भेलूपुर इलाके के भी पॉजिटिव पाए गए है जो एक जमाती के संपर्क में थे। वहीं 1 अधिवक्ता जो काजीपुरा खुर्द के सिगरा इलाके से भी पॉजिटिव पाए गए हैं।
गौरतलब है कि वाराणसी में अब तक कोरोना के 49 मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 8 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। मंगलवार तक वाराणसी में कुल 40 केस एक्टिव हैं। इसके अलावा जिले में 7 से बढ़ाकर 8 हॉटस्पॉट जोन भी बनाए गए हैं। अब तक जिले में 8 हॉटस्पॉट इलाके थे जो डीएम के निर्देश के अनुसार बढ़ाये जाएंगे।
