वाराणसी। कोरोना वायरस को लेकर वाराणसी में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसको लेकर डीएम ने आदेशित किया था कि सभी दुकानों को रात 8:00 बजे तक बंद कर देना है। उसको लेकर सभी थानों की फोर्स सड़कों पर थी और दुकानों को बंद करा रही थी साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रही थी।
देर रात तक लोगों की भीड़ भाड़ से गुलजार रहने वाले कचहरी इलाके में बीती शाम सन्नाटा पसरा था। कारण था कि जिलाधिकारी ने यह आदेश दिया था कि दुकानों को 8:00 बजे तक बंद कर देना है। जिसको लेकर आदेश का अनुपालन करवाने के लिए कचहरी चौकी इंचार्ज दीनदयाल पांडे ने सभी दुकानों को बंद करवा दिया। कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन के आदेशों का अनुपालन कराया गया। चौकी इंचार्ज कचहरी दीनदयाल पांडे ने सभी दुकानदारों को यह चेतावनी भी दी कि आदेशों का अनुपालन किया जाए अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
