ब्यूरो डेस्क। सीएए को लेकर विवाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार दिल्ली फिर से सुलग उठी है। बता दें कि दो दिन से दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है। वहीं मंगलवार को एक राष्ट्रीय चैनल के पत्रकार को गोली लग गई है, जिसे आनन फानन में इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला दिल्ली के खजूरी इलाके का है, जहां प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक पत्रकार को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि दो दिनों के इस प्रदर्शन में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है और 16 पुलिसवालों सहित 45 लोग जीटीबी में भर्ती है। वहीं मंगलवार की सुबह भजनपुरा इलाके में एक नाबालिग को गोली लग थी। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। कई शहरों में हिंसा आगजनी की घटनाएं भी हो चुकी है। इस विरोध प्रदर्शन में कितने ही लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।
