जौनपुर। बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चा चोर आने की अफवाहों को फैलाया जा रहा है। नतीजन हर गांव शहर में घूम रहे मानसिक विक्षिप्त, कूड़ा उठाने वाले लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। इस तहर की बढ़ती घटनाएं पुलिस प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गई हैं।
वहीं, गृहणी और बच्चों में भी इसको लेकर भय का माहौल बनता जा रहा है। सामान्यता घरों में महिलाएं बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रही हैं। जिले में कई बच्चा चोर की अफवाह के घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को इस तरह की अफवाह रोकने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि प्रदेश में बच्चा चोरी की अफवाह पर ध्यान न देने का पुलिस महानिदेश ने लोगों से पहले अपील किया। उसके बाद जिले में भी पुलिस के आलाधिकारी अब गांव—गांव में जाकर लोगों से अपील कर रहे है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें। जौनपुर के शाहगंज में भी क्षेत्राधिकारी ने गांव—गांव व स्कूलों पर भ्रमण कर लोगों को जागरूक करने का काम किया है।
शाहगंज सीओ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक जनपद में बच्चा चोर की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर भी आता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और अगर पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच पाते हैं, तो इसकी सूचना डॉयल 100 को दें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके।
