ग़ाज़ीपुर। खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला प्रकाश में आया है। गाजीपुर के शादियाबाद थानान्तर्गत हंसराजपुर चौकी प्रभारी को रिश्वत लेने के आरोप में वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया है।
वाराणसी एंटी करप्शन टीम के अधिकारी सुरेन्द्रनाथ दूबे ने बताया कि हरिदासपुर निवासी रूदल कुमार ने एंटी करप्शन को सूचना दिया था। उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि शादियाबाद थानान्तर्गत हंसराजपुर पुलिस चौकी के प्रभारी रामविराज द्वारा उनसे मुकदमा लिखने के लिए 20 हजार रूपये की मांग की जा रही है। इस पर टीम गठित कर आज जब पीड़ित, एसआई रामविराज के पास पहुंचा एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
सुरेन्द्र नाथ दूबे ने बताया कि एसआई ने पीड़ित से कहा कि 20 हजार रूपये दोगे तो आपका मुकदमा 325 धारा में पंजीकृत कर दूंगा। इस पूरे मामले पर एसपी डॉ. अरविंद चतुर्वेदी का कहना रहा कि मामला संज्ञान में आया है और वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने उक्त एसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। नंदगंज थाने में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
