लखनऊ। आमजन की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले यूपी पुलिस के कारनामे तो अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं। ताजा मामला करीब 70 लाख रुपए गबन करने की आरोपी गाजियाबाद लिंक रोड थाने की इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान व अन्य छह फरार चल रहे पुलिसकर्मियों का है, जिन्हें छह माह बाद भी पुलिस नहीं खोज सकी है।
अभियुक्तों के पास से बरामद रुपयों में से करीब 70 लाख रुपए गबन करने की आरोपी लक्ष्मी सिंह चौहान को भले ही गाजियाबाद पुलिस अब तक नहीं खोज सकी है, लेकिन इस बीच लक्ष्मी की ओर से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई है। इसके पूर्व मेरठ में स्थित स्पेशल भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने आरोपी लक्ष्मी सिंह चौहान की जमानत अर्जी खारिज कर थी।
बता दें कि लेडी सिंघम के नाम से चर्चा में रहने वाली लक्ष्मी सिंह चौहान व उप निरीक्षक नवीन कुमार पचौरी एवं पांच अन्य पुलिसकर्मी बीते 25 सितम्बर से फरार चल रहे हैं। एसएसपी ने इन सभी को निलंबित भी कर दिया है और इन सभी के विरूद्ध लिंक रोड थाने में ही धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत व सरकारी नौकरी में रहते हुए भ्रष्टाचार करने के अपराध की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज है।
