वाराणसी। उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा प्रदेश कमेटी के आह्वान पर वाराणसी संगठन द्वारा अपने विभिन्न मांगों को लेकर शांति मार्च निकाला गया। ये शांति मार्च शास्त्री घाट से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जाकर समाप्त हुआ, जहां कर्मचारियों ने सीएम योगी के नाम अपना ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि 16500 होमगार्डों की छटनी किये जाने के बाद उत्तर प्रदेश होमगार्ड अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन ने पूरे प्रदेश में शांति मार्च निकालने का आह्वाहन किया था, इसी कड़ी में आज पूरे यूपी में होमगार्डों ने शांति मार्च निकाला। साथ ही सीएम योगी के नाम अपना ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में जाकर सौंपा।
वहीं जिलाध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी ने अपनी मांगों को लेकर अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंप दिया, साथ ही अपने मांग को रखते हुए कहा कि जितने भी कर्मचारियों को काम से हटाया गया है, उन्हें वापस काम दिया जाये, ताकि उनका गुजर-बसर हो सके। वाराणसी में भी 488 लोगों की छटनी की गयी है जो कि निंदनीय है, इसलिए सीएम योगी उन सबको वापस काम दें। ऐसा यदि नहीं होता है अपना प्रदर्शन और तेज़ करेंगे।
