वाराणसी। सिगरा स्थित सम्पूर्णानंद स्टेडियम मेंं 7 सितंबर से चल रहे हॉकी प्रतियोगिता के समापन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव का खेल के आयोजकों ने पुष्पगुच्क्ष व बैच लगाकर सम्मानित किया।
बता दें कि दो दिवशीय 48 वीं प्रदेशीय सब जूनियर एवं जूनियर नेहरु हॉकी प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ इस दौरान मुख्यतिथि के रुप में पहुंचे विधायक ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर मान बढ़ाया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ प्रमोद मिश्र ने अपने स्वागत भाषण में विधायक व प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की।
साथ ही विधायक ने कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए समय समय पर मार्गदर्शित भी करती है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यतिथि ने खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर उनका मान बढ़ाया साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री काफी गंभीर है।
