वाराणसी। कोरोना ने पूरे विश्व के साथ ही भारत में भी पैर पसार दिया है। देश में कोरोना से संक्रमित लगभग 100 लोग पाए जा चुके हैं। इस वक्त पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है। ऐसे में लोग मास्क लगाए है, तो वहीं इस्तेमाल की जाने वाली हर चीज को सेनेटाइज कर रहे हैं। इसी कड़ी में काशी विश्वनाथ मंदिर के हेल्प डेस्क पर भी सारे कर्मचारी ग्लव्स और मॉस्क पहने और हर आधे घंटे पर सेनेटाइज करते नजर आए।
मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सेनेटाइजर से हाथ साफ कराया जा रहा है तो बचाव के लिए हर जरूरी कदम भी उठाए जा रहे है। साथ ही हर भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर साफ सफाई के साथ सेनेटाइज की व्यवस्था देखी जा सकती है। इसी कड़ी में विश्व में मशहूर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी कोरोना के बचाव के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे है।
मंदिर के हेल्प डेस्क के लॉकर से लेकर शौचालय तक को सेनेटाइज किया जा रहा है। साथ ही यहां आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं को कोरोना से बचाव के लिए समझाया जा रहा है और समय समय पर सेनेटाइजर के प्रयोग के लिए कहा जा रहा है।
