वाराणसी। कोरोना ने चीन के साथ ही भारत में भी पैर पसार दिए है। अब तक कोरोना के 29 मरीज भारत में पाए जा चुके हैं। इसी को देखते हुए लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कोरोना के मरीजों के लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया है।
बता दें कि बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की हेल्प डेस्क पर जांच की जाएगी और जिस भी मरीज में कोरोना वायरस पाया जाएगा। उसे इलाज के लिए एयरपोर्ट से सीधे पंडित दीनदयाल अस्पताल भेजा जाएगा। वहां पर कोरोना मरीजों के लिए एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर थर्मोग्राफिक कैमरा लगाया गया है, जिससे मरीजों की जांच करने में आसानी होगी।
गौरतलब है कि वाराणसी में सबसे ज्यादा विदेशी यात्री आते है और सारनाथ में बौद्ध धर्मावलंबी के लोगोंं का आने होता है। ये यात्री चीन, कोरिया, जापान से सबसे ज्यादा आते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर ही कोरोना की जांच के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसको लेकर प्रशासन भी काफी सजग है।
