वाराणसी। दिल्ली में हुए हिंसा को देखते हुए आज जुमे की नमाज को लेकर नदेसर स्थित मस्जिद पर भारी फोर्स की तैनाती की गयी है। बीते दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान वाराणसी में हिंसा हुई थी।
इसी के मद्देनजर दिल्ली हिंसा को देखते हुए पूरे यूपी में पुलिस की फोर्स को तैनात किया गया है। प्रशासन पहले से ही पूरी तरह से मुस्तैद हो गयी है।
बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा की चिंगारी उत्तर प्रदेश में न फैले इसे लेकर सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। तो वहीं शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस हाई अलर्ट मोड में है। नदेसर सहित वाराणसी के हर मस्जिद के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं। सबसे ज्यादा फ़ोर्स नदेसर के मस्जिद के बाहर भारी संख्या में फ़ोर्स तैनात किया गया है।
