जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के रेहटी गांव में बीती रात शादी समारोह में अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करनें का मामला सामने आया है। इस हर्ष फायरिंग में एक सात साल का बच्चा घायल हो गया है, जिसका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
बता दें कि बुधवार रात को सुल्तानपुर से रेहटी गांव में बारात आई थीं, जिसमें एक ने अवैध असलहे से हर्ष फायरिंग करने लगा। इस फायरिंग में सात साल का बच्चा घायल हो गया। हर्ष फायरिंग के दौरान गोली बच्चे के गर्दन में जा लगी। आनन-फानन में बच्चे घरवालों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए लेकिन अस्पताल वालों ने बच्चे को एडमिट करने से मना कर दिया।तत्पश्चात परिजन बच्चे को वाराणसी के एक निजी अस्पताल में लाकर एडमिट कराये ,जहां उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वहीं डाक्टरों ने बताया कि गोली गले में फंसी हुयी है और ऑपरेशन करके गोली को निकाली जाएगी। इस मामले पर जब जलालपुर थाना में संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी पन्नेलाल चौहान ने बताया कि इस तरह का मामला कल तक पुलिस को नहीं बताया गया था आज जब जानकारी हुई तो फौरन चौकी प्रभारी को बयान दर्ज करने रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि जो तथ्य पाया जायेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
