रिपोर्ट- मोहम्मद आसिफ
वाराणसी। यूपी विधानसभा प्रभारी व बीजेपी मंत्री हृदय नारायण दीक्षित सोमवार को काशी के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां राम मंदिर पर बात करते हुए पत्रकारों बताया कि जैसे पूरे देश को जिज्ञासा है की राम मंदिर बनेगा उसी तरह हम लोग के अंदर भी है कि मंदिर कब और कैसे बनेगा।
मीडिया से बातचीत के दौरान हृदय नारायण दीक्षित ने कहा यह न्यायिक प्रकिया है। इस न्यायिक प्रकिया में कोई नहीं जानता कि मंदिर बनने की तारीख कब आएगी। उन्होंने कहा कि ये सारी न्यायिक प्रकिया साक्ष्य पर चलती है, जिसकी वजह से कुछ भी बोलना मुश्किल है।
मंत्री ने कहा कि न्यायिक कार्रवाई में अनुमान नहीं चलते है इसमें सिर्फ साक्ष्य चलते है। साथ ही प्रियंका गांधी पर उन्होंने कहा कि हम लोगों के पारिवारिक संबंध है। प्रियंका मेरी बेटी लगती है। वो कहां चुनाव में जा रही। कहा नहीं उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
