जौनपुर। जिले में स्वच्छता का दम भरने वाला को विकास भवन में गदंगी नहीं दिखाई देती है। विकास भवन में विभिन्न विभागों के सौ से अधिक कार्यालय संचालित हैं। यहां अफसरों के लिए तो कक्ष में शौचालय बने हुए है, लेकिन कर्मचारी और विकास भवन में आने वाले लोग के लिए शौचालय तो है लेकिन उसमें ताला लटकता मिलता है।
बता दें कि विकास भवन में आयी जनता को शौचालय के लिए बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अगर किसी को इमरजेंसी में बाथरूम जाना पड़े तो उसे विकास भवन से नीचे आना पड़ता है। वहीं ऐसे में मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने बताया कि शौचालय में ताला नहीं लगा हुआ है।
अधिकारी गौरव वर्मा ने कहा कि यहां पर दो शौचालय है। एक पुरूष और दूसरा महिलाओं के लिए है। पुरुष के सभी शौचालय खुले हुए है और महिलाओं के लिए जो शौचालय है वह केवल स्टाफ की महिलाओं के लिए है। अगर ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उसकी जांच करवाकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
