चन्दौली। जिले के डीडीयू नगर स्टेशन पर होली के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और बाजारों में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया।
बता दें कि जीआरपी और आरपीएफ ने स्टेशन परिसर और बस स्टेंड में स्वाट और डॉग टीम के साथ जमकर चेकिंग अभियान चलाया। मुगलसराय स्टेशन पर होली के त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए संदिग्ध व्यक्ति के साथ किसी अप्रिय घटना सामना न करना पड़े इसकेको लेकर ये अभियान चलाया गया।
जीआरपी व आरपीएफ के जवानों के अभियान के दौरान यात्रियों एवं प्लेटफार्म, बस स्टैंड एवं सर्कुलर लोगों को अनैतिक कार्य करने एवं करने वाले व्यक्तियों के बारे में सूचना देने के लिए कहा है ताकि किसी तरह की अनहोनी घटना नहीं हो सकें और लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।
