मऊ। घोसी जिले के विधानसभा से बीजेपी के विधायक फागू चौहान बिहार के राज्यपाल बन गए है। बिहार के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार मऊ में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में आयोजित नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के राज्यपाल का लोगों ने जमकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल भावुक हो उठे और कहा कि वह अपने जीवन में दोबारा कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे। यहां के लोग मेरे घर के लोग हैं। मऊ की जनता के लिए बिहार का गवर्नर हाउस हमेशा खुला रहेगा। लोगों को वहां मिलने के लिए परमिशन की जरुरत नहीं पड़ेगी। बस वहां पर बता देना होगा की मऊ से आए है।
बिहार के राज्यपाल बनाये जाने के बाद से जिले की घोसी विधानसभा सीट खाली हो चुकी है। जिस पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए राजनेता तैयार बैठे हुए हैं तो वहीं विधायक से राज्यपाल बने फागू चौहान के बेटे को चुनावी मैदान में प्रत्याशी बनाये जाने की सुगबुगाहट राजनीतिक गलियारों में सुनाई पड़ रही है। जिस पर राज्यपाल ने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है। यह पार्टी का सवाल है और पार्टी आलाकामान इस मामले में जो फैसला करें।
