वाराणसी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती के अवसर पर बीएचयू के सामाजिक विज्ञान संकाय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र पाक पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया के सामने अपना खोखलापन बयान कर रहा है।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि पाकिस्तान खुद अपने आप को इतना खोखला महसूस करने लगा है कि अब उसे लग रहा है कि दुनिया के सामने अपने इस खोखलेपन को नहीं प्रकट करते हैं, तो हमे सहानुभूति नहीं मिल सकती है।
इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद की चर्चा करते हुए कहा कि आज इसे पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने भी आज अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रवाद जरूरी है। उनका कहना है कि राष्ट्रवाद वैश्विक स्वरूप को स्थापित करता है। वहीं अयोध्या में राम मंदिर पर कोई टिपपणी न करने की बात करते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि यह मामला न्यायालय में है और इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।
