वाराणसी। जम्मू काश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के केन्द्र सरकार के पहल पर आज पूरे देश में खुशियां मनाई जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर अपनी खुशी का इजहार किया। एकदूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाई गई और केन्द्र सरकार को बधाई दी।
इस अवसर पर बीजेपी नेता अरविन्द मिश्रा ने कहा कि देश में आज हर्षोल्लास का माहौल है। उनका कहना रहा कि आज स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई है। आज सरदार बल्लभ भाई पटेल के बाद देश के दूसरे सरकार के रूप में पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए यह जो कदम उठाया है वह जम्मू काश्मीर की जनता सहित पूरे देश के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर मुस्लिम बंधुओं ने भी बढ़चढ़ कर एकदूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
