लखनऊ। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सोमवार को लखनऊ के रविदास मंदिर पहुंचे। पुलिस सुरक्षा के बीच भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण मंदिर में माथा टेकने के बाद मंदिर कैम्पस के छात्रावास का निरीक्षण किया। साथ ही बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया।
बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सोमवार को लखनऊ के रविदास मंदिर पहुंच कर मत्था टेका उसके बाद मंदिर कैम्पस में बने छात्रावास का निरीक्षण करने के दौरान उसके जर्जर हालत को ठीक कराने की बात भी कही। इस दौरान बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बड़ी-बड़ी बातों से कुछ नहीं होता है,उसके लिए काम भी करना पड़ता है।
वहीं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के अचानक राजधानी लखनऊ पहुंचने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम फौरन उनके पास पहुंच गई। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि वह लखीमपुर खीरी में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय के मुताबिक, चंद्रशेखर को घंटाघर जाने से रोक दिया। पुलिस ने उन्हें हिरासत में नहीं लिया है। वह शहर में हर जगह जाने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन घंटाघर अथवा उजरियांव नहीं जाने दिया जाएगा। सुरक्षा के लिहाज से उनके साथ पुलिस तैनात की गई है।
