लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच यूपी सरकार ने शराब के शौकीन लोगों को रियायत दी है। सरकार ने फैसला किया है कि रेड जोन, ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोल दिया जाएगा। हालाकिं रेड और ऑरेंज जोन में इसके लिए शर्ते होंगी। सरकार ने इसके लिए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने की भी बात कही है।
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 4 मई से सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकानों को खोला जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह व्वयस्था रेड जोन में भी सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक रहेगी। हालांकि रेड और ऑरेंज जोन में हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट इलाकों में दुकानें बंद रहेंगी। ये व्वयस्था शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागू होगी। वहीं उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस बात को सुनिश्चित करेगा कि दुकानों में बिक्री के समय सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाए।
