रिपोर्ट- नोमेश
वाराणसी। शहर में आदिवासी समाज का प्रथम आदिवासी महासम्मलेन का आयोजन नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के मैदान में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय जिला अध्यक्ष ने बताया कि बीजेपी सरकार में सिर्फ इस समाज का उत्पीड़न हो रहा है। जो जन जातिय सर्टिफिकेट बच्चों को दिया जाता था वो अब पूरी तरह से बंद हो चुका है।
किशन लाल गौढ़ ने कहा कि सर्टिफिकेट ने मिल पाने की वजह से हमारे बच्चों का कहीं दाखिला नहीं हो पा रहा है और वो अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ सक रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार की सारी योजनाएं आदिवासी समाज तक आते आते खत्म हो जा रही है।
मुख्य अतिथि नन्दलाल शाह ने कहा कि जनजातीय समाज उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में फैला हुआ है। जनजातीय समाज को जो सुविधा अलग अलग राज्यों में मिल रही है वो यूपी में नहीं दी जा रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ सबका साथ सबका विकास की बात करती है। जोकि चुनावी नारा है। नन्दलाल शाह ने कहा कि यदि सरकार सबके साथ चलकर सबका विकास करती तो आज देश में आदिवासी समाज इतना पीछे ना होता। आदिवासी समाज की स्थिति आज बहुत दयनीय बनी हुई है। इस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।
