जौनपुर। सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे, जहां से वो जौनपुर के करंजाकला ब्लाक में किसानों से मिलने के लिए पहुंचे। योगी ने बारिश और ओला वृष्टि से हुए जान माल के नुकसान का जायजा लिया साथ ही 57 किसानों में तीन लाख रुपये का चेक भी वितरित किया।
बता दें कि इस दौरान उन्होंने कहा कि इस दैवीय आपदा में पीड़ित किसानों के साथ सरकार खड़ी है और हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। इस दैवीय आपदा में जिन तीन लोगों की मौत हो गई है, उनके पीड़ित परिजनों को उन्होंने चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान करते हुए ढांढस बंधाया।
वहीं जिन किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है उनको उन्होंने तीन लाख रूपये का चेक वितरित किया। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि सरकार शीघ्र ही अन्य पीड़ित किसानों के फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर उसका मुआवजा उनके घर तक पहुंचाएगी। अचानक यहां पहुंचे मुख्यमंत्री करीब आधे घंटे तक रहे और जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि वे तत्काल क्षति का आंकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजे और मुआवजे की धनराशि पीड़ितों को मुहैया कराएं।
