लखनऊ। योगी सरकार ने मई दिवस पर सूबे के मजदूरों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कोरोना वायरस के कारण लॉक डाऊन में मजदूरों की चिंता करते हुए 30 लाख मजदूरों को भत्ते की किस्त जारी की है।
सरकार ने 30 लाख मजदूरों को भत्ते की किस्त जारी करने के साथ ही मई दिवस पर के मौके पर राशन की दूसरी किस्त की भी शुरुआत की है। इस मौके पर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार ने निर्माण श्रमिकों, रोज कमाने वाले ठेली, खोमचा, रेहड़ी, रिक्शा, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 16 श्रेणी के कामगारों धोबी, मिस्त्री, मोची, नाई, कुम्हार आदि के भरण-पोषण भत्ता देने की व्यवस्था की है।
सीएम योगी ने कहा है कि अबतक ऐसे 30 लाख निर्मााण श्रमिकों के साथ अन्य श्रमिकों को यह सुविधा उपल्ब्ध करवाई गई है। शुक्रवार को एकबार फिर से सरकार दूसरी बार भरण पोषण भत्ता की राशि जारी कर रही है।
