जौनपुर। यूपी में रेप की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे ही एक घटना जिले में देखने को मिली है। नगर के एक मोहल्ले में घर आई पड़ोस की युवती के साथ युवक ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया है। आरोपित युवक के एक साथी ने दुष्कर्म का विडियो बना लिया।
बता दें कि पीड़ित युवती अपने पड़ोसी के घर में सिलाई का कपड़ा देने गई थी। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। कमरे में मौजूद आरोपित के एक और साथी ने वीडियो बना लिया।
किसी तरह पीड़िता आरोपित के चंगुल से छुटकर घर आई तो परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित युवक के परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
