वाराणसी। सूबे के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) गिरीश चंद्र यादव शनिवार को काशी पहुंचे। रविन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित संसदीय कार्यालय भी गए, जहां उन्होंने सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र की हत्या की है।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने अखिलेश यादव और आजम खान पर हमलावर तेवर अपनाते हुए कहा कि आजम खान ने मंत्री पद पर रहते हुए लोकतंत्र की हत्या की हैं। गरीबों के जमीन पर जबरन कब्जा किया है। अखिलेश यादव, शिवपाल और मायावती सब एक हो जाए फिर भी बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं चिन्मयानन्द के सवाल पर गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि ये इंडिविजुअल मामला है।
