वाराणसी। सुंदर मुस्कान आपके लिए अवसरों के दरवाजे खोलती है नामक विषय पर जागरूक करते हुए अनुपम सेवा संस्थान द्वारा पड़ाव में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में दूर-दर्ज से सैकड़ों की संख्या में आये मरीजों ने निःशुल्क परीक्षण और परामर्श लिया।
बता दें कि इस शिविर में कुशल दंत विशेषज्ञों ने मरीजों का परीक्षण किया साथ ही परामर्श भी दिया। कुशल दंत चिकित्सक डॉ.अपर्णा श्रीवास्तव ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारे शरीर में ज्यादातर बीमारी की वजह दांत के जरिये ही होता है। अक्सर लोग दांतों की सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और वही आगे चलकर एक गंभीर समस्या बन जाती है। ऐसे में बहुत जरुरी है कि सभी पूरे दिन में कम से कम दो बार ब्रश जरूर करें।
वहीं डॉ. शैलजा श्रीवास्तव ने बताया कि हम सभी ब्रश तो जरूर करते हैं लेकिन तरीका सही नहीं होने की वजह से हमारे दांत गंदे ही रह जाते हैं, जिससे धीरे-धीरे यह एक बड़ी बीमारी का रूप ले लेते हैं ऐसे में हमे सही तरीके से ब्रश करना चाहिए जिससे हम अपने दांतों को सुरक्षित रख सके। इस मौके पर संस्था के संरक्षक राजदीप श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अंजू श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, मुस्कान व अन्य लोग शामिल हुए।
