गाजीपुर। जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। हफ्ते भर पहले हुए संतोष राजभर के हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने भावर कोल तिराहे से गिरफ्तार किया है।
मामला 21 अगस्त भावर कोल के मनिया ग्राम का है, जहां संतोष राजभर को शौच करते समय सुनील, कृष्णा, अजय और मन्नू राजभर ने फावड़े से सिर व चेहरे पर मार कर उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस लगातार मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। 29 अगस्त की रात चारों हत्यारोपियों को भावर कोल तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि 29 अगस्त की शाम हम गस्त कर रहे थे, तो भवानी कोल तिराहे के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके नाम सुनील राजभर, कृष्णा उर्फ बुड्ढा, अजय राजभर, मन्नू राजभर हत्या में सम्मिलित थे।
अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि संतोष के परिवार से पुरानी जमीनी रंजिश चल रही थी। मृतक संतोष घटना से 10 दिन पहले सुनील के घर में घुस गया था। उसकी पत्नी के साथ बदतमीजी कर रहा था। साथ ही उसके घर के सामने अश्लील गाने गाना एवं उसकी पत्नी का नाम लेना अभियुक्त को नागवार गुजरा। सुनील ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष की हत्या कर दी।
