जौनपुर। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग ने जिला कलेक्ट्रेट परिसर के विकास भवन की कैंटीन में छापा मारा है। कैंटीन में दूध मिलावट की सूचना मिली थी। खाद्य विभाग के पहुंचने से दुकानदारों में हलचल मच गई।
खाद्य विभाग के अधिकारी सूर्यमणि ने कहा कि शिकायत मिली थी की विकास भवन में स्थित कैंटीन की दुकान पर कोलगेट पेस्ट मिलाकर दूध फाड़ा जा रहा है। जिस पर टीम ने छापेमारी कर दूध का सैंपल लिया है। सैंपल की जांच की जाएगी और जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
कैंटीन के दुकानदार गुप्ता ने कहा कि दूधवाला दूध देने आया था। जो दूध में कोलगेट मिला रहा था या नहीं। ये मुझे नहीं पता पर इसकी शिकायत पर अधिकारियों ने छापा मारा। सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है।
