रिपोर्ट : नीरज
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थानान्तर्गत वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर स्थित जिला उद्योग कार्यालय के पास बेकाबू ट्रक ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में टेम्पो सवार पांच लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। वहीं दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और टेम्पो को अपने कब्जे में ले लिया है और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है,जिसकी तलाश की जा रही है।
जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित मातापुर (जिला उद्योग केंद्र) के सामने वाराणसी की तरफ से तेज रफ्तार ट्रक आ रही थी और सवारियों से भरी टेम्पो जलालपुर की ओर जा रही थी। इस बीच जैसे ही टेम्पो लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर के समीप पहुंची वैसे ही सामने से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। हादसा और भी गम्भीर हो सकता था, लेकिन सड़क के किनारे बिजली का पोल होने के कारण ट्रक पोल से टकरा गई, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।
डॉ. एस.के. कौशिक ने बताया कि दो की हालत गंभीर है, जबकि तीन की स्थिति सामान्य है। तीन लोग अधिक घायल नहीं है। वहीं घटना की सूचना पर सीओ सिटी व स्थानीय थाने की फोर्स ने मौके पर जाकर टेम्पो व ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि घायलों का ज़िला चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है।
