वाराणसी। नदेसर इलाके में तड़के सुबह एक दुकान में आग लग गयी। आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बता दें कि अलसुबह कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर इलाके में शार्ट सर्किट के कारण मोटर पार्ट्स की दुकान में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया। इस असग मे लाखो का सामान जलकर खाक हो गया।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी , जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक लाखों का सामान जलकर खाक हो चुका था। मौके पर पुलिस भी पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है।
